शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

सर्वशिक्षा अभियान-विद्या ददाति विनयम

अंधकार को कोसने से अच्छा है ,एक दीपक जला दिया जाय और शिक्षा ही एक ऐसा दीप है है जो अज्ञानता रूपी अंधकार को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है !!कहा भी गया है ....
"साहित्य , संगीतकला विहीना ,
साक्षात् पशु पुच्छ विषाण हीना ,
तृणं न खाद्त्रपी जीवमान ,
तद भागदेयम परमं पशुनाम....!!"

सर्वशिक्षा अभियान के रूप में सरकार इसी लक्ष्य पे काम कर रही है ,,इस अभियान का उद्देश्य है उन सभी पिछड़े बच्चों को शिक्षित करना जो कल तक अक्षर और किताबों की दुनिया से अनजान थे !!