रविवार, 8 मई 2011

क्या इटली की हिजड़ी नामर्द गद्दार सिंह की सरकार को शर्म है...


क्या इटली के हाथों बिकी हुई भारत की  हिजड़ी नामर्द गद्दार सिंह की सरकार को शर्म है...ये तो इटली की महारानी के जूते चाटने में लगे हैं..हिन्दू विरोशी सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण ले ...
नई दिल्ली. हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का एक नया मामला सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया में एक फैशन
शो के दौरान एक मॉडल देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाली बिकनी पहनकर रैंप पर उतरी। लक्ष्मी की तस्वीर वाली
बिकनी ऑस्ट्रेलिया की डिजाइनर लीसा ब्लू ने डिजाइन की थी। ऑस्ट्रेलियन फैशन वीक में लीसा ब्लू का यह
पहला शो था। लीसा लक्ष्मी की तस्वीर को भगवान कृष्ण का तस्वीर बता रही हैं। हालांकि, विदेशों में इस तरह
की हरकत का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल ही अमेरिका की एक नामी कंपनी ने भगवानों की
तस्वीरों वाले जूते बाजार में उतारे थे। विरोध के बाद कंपनी ने न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि बाजार से भगवान
की तस्वीर वाले सारे जूते वापस मंगाने का भी भरोसा दिलाया था। एक नामी फैशन डिजाइनर रॉबर्ट कैवाली ने
तो स्विमवियर पर देवी-देवताओं की तस्वीरें बनाई थीं, उसका भी जमकर विरोध हुआ था और उसे अपनी ड्रेस
 वापस लेनी पड़ी थीं। हॉलीवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल हेदी क्लम भी एक बार न्यू यॉर्क में एक पार्टी में काली मां का 
वेश धारण करके पहुंची थीं।





6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सही लिखा है आपने.
    मै आप से पूरी तरह सहमत हूँ. लेकिन किसे दोष दिया जब की इस हमाम में सब नंगे हैं .
    आज हमारी मानसिक स्तीथी ऐसी है की कोई चाहे हमें सौ जुते मारे फिर भी हम उसे झुक के सलाम करते हैं.
    आप यदि इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो कहा जाता है की आप से बड़ा समाज द्रोही कोई नहीं है .

    आप की भावना को मेरा सलाम!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सही लिखा है आपने.
    मै आप से पूरी तरह सहमत हूँ. लेकिन किसे दोष दिया जब की इस हमाम में सब नंगे हैं .
    आज हमारी मानसिक स्तीथी ऐसी है की कोई चाहे हमें सौ जुते मारे फिर भी हम उसे झुक के सलाम करते हैं.
    आप यदि इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो कहा जाता है की आप से बड़ा समाज द्रोही कोई नहीं है .

    आप की भावना को मेरा सलाम!

    जवाब देंहटाएं
  3. आशुतोष जी सार्थक लेख आप का
    बहुत ही अफ़सोस जनक और शर्मनाक घटना है ये हम केवल इटली -आस्ट्रेलिया की सरकार- को क्यों कहें हमारी सरकार क्यों इसका विरोध नहीं करे आओ हम सब मिल अपनी राज्य और केन्द्र सरकारों से ये अपील करें की वह इस मुद्दे पर शीघ्र कुछ करे
    वहाँ की माडल , डिजाइनर , सरकार सब को माफ़ी मांगनी चाहिए
    इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है ...

    जवाब देंहटाएं
  4. सरकार से कोई आशा करने के बजाय ब्लॉग पर ही एक सिरीज़ शुरू की जाए जिसमें हिंदू देवी देवताओं की सचित्र जानकारी दी जाए।

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे! इन की बिकनियां भी हमारे भगवानों की क्रपा के बिना नहीं बिक पातीं...

    जवाब देंहटाएं
  6. जब बुश द्वारा अपने कुतिया का नाम इण्डिया रखने , अमेरिका में शौचालयों में प्रयुक्त होने वाले कामोड में हिदू देवी देवताओ के चित्र छापने पर सरकार ने कुछ नहीं किया तो अब क्या करेगी.

    जवाब देंहटाएं